क्या आप सो रहे है? यदि सो रहे है तो जाग जाइए क्यों कि आपके देश में आपके आस पास इतना भ्रस्टाचार की आप चौक जायेंगे | आप जागेंगे तो देश बेचेगा नहीं तो फिर से गुलाम हो जायेगा |
Monday, February 21, 2011
कौन बनेगा करोडपति
प्रति मिनट 3 करोड 42 लाख रुपये की लूट हो रही है भारत में .....
02- शराब, तम्बाकू, गुटखा, अफीम व चर्स आदि नशीले सेवन से देश के प्रति वर्ष लगभग 10 लाख करोड़ रुपया बर्बाद हो रहे है।
03 - विदेशी कम्पनियों द्वारा साबुन, शैम्पू, टूथपैस्ट, क्रीम, पाउडर, आचार, चटनी, चिप्स, कोकाकोला व पेप्सी आदि गैरजरुरी अनुपयोगी व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुएं बैचकर भारत से प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख करोड़ रुपये की लूटी हो रही है।
देश का धन विदेशी लोगों के हाथों में जाने से देश आर्थिक दृष्टि से कमजोर हो रहा है।
04 - यूरिया, डी,ए,पी व अन्य हानिकारक खाद व जहरीले कीटनाशकों से एक ओर जहाँ धरती माता की कोख (खेत) व इंसान का पेट विषैला हो रहा है
05 - गो व पशुधन आधारित कृषि व्यवस्था न होने से प्रतिवर्ष लाखों गायों व अन्य पशुधन का बर्बरता के साथ कत्लखानों में वध हो रहा है। प्रतिवर्ष इन जहरीली खाद व कीटनाशकों से देश के लगभग 5 लाख करोड़ रुपये नष्ट हो रहा है।
06 - लगभग 258 लाख करोड रूपया इब नेताओ ने विदेशों में जमा कार रखा है अभी भी यह लूट का सिलसिला रुका नहीं है। प्रतिवर्ष 1,6 ट्रिलियन डाँलर अभी भी देश की सीमाओं से बाहर काला धन जमा होता है। अर्थात प्रतिवर्ष अभी भी लगभग 72 लाख करोड रुपये दुनिया के बेईमान लोग अपने-अपने देशों से लूटकर दूसरे देशों में जमा करते है।
07 - इस धनराशि को यदि महीने व दिनों में विभाजित करें तो प्रतिमाह 1 लाख 50 हजार करोड, प्रतिदिन 4931,5 करोड, प्रतिघंटा 206 करोड एवं प्रति मिनट 3 करोड 42 लाख रुपये की लूट हो रही है।
08 - नक्सलवाद, माओवाद, आंतकवाद, गरीबी व बेरोजगारी आदि समस्त ज्वलंत सम्स्याओं व चुनौतियों का मूल कारण भ्रष्टाचार, काला धन एवं पक्षपात की गलत नीतियाँ एवं व्यवस्थाएं भी है व बेरोजगारी आदि समस्त ज्वलंत समस्याओं व चुनौतियों का मूल कारण भ्रष्टाचार, काला धन एवं पक्षपात की गलत नीतियाँ एवं व्यवस्थाएं भी है।
09 - जहाँ एक ओर देश के लोग ईमानदारी से मेहनत करके देश के विकास में लगे है और प्रति वर्ष 50 से 60 लाख करोड की जी,डी,पी, देकर देश को ताकतवर बना रहे है वहीं दूसरी और हमारी घटिया सोच, गलत नीतियों व भ्रष्टाचार पर अंकुश न होने से देश का लगभग 50 लाख करोड रुपये प्रतिवर्ष बेरहमी व बेदर्दी से लूटा जा रहा है व देश का विनाश हो रहा है और हमारे अपने घर के 5 लाख रुपये लूटने, नष्ट या बर्बाद होने पर हमे कितता कष्ट होता है।
10 - हम 120 करोड भारतीयों के होते देश का प्रतिवर्ष लगभग 50 लाख करोड रुपये लुटता रहता है और हम मौन होकर यह सब देख रहे इससे बडी शर्म, अपमान या बेबसी की बात और क्या हो सकती है।
11 - इस लूट के लिए जिम्मेदार कौन? समाज के ताकतवर बडे लोग, चाहे वह बडे डाक्टर्स, हाँस्पिटल्स हो, या फिर बडे व्यापारी, बडे अधिकारी, पर सबसे ज्यादा जिम्मेदार है बडे नेता जिनके हाथों में इस देश की सर्वोच्च सत्ता व शक्ति है। भ्रष्टाचार के लिए तो वे 100 फीसदी सीधे जिम्मेदार ही साथ ही दुसरी लूट में भी उनकी भागीदारी है। चाहे बडे हाँस्पिटल्स हो, दवा निर्माता कम्पनियाँ, हो या फिर शराब तम्बाकू या अन्य नशा बनाने वाली कम्पनियाँ हों अथवा विदेशी कम्पनियां जिनके साथ कुछ रसूखदार ताकतवर नेताओं की पार्टनरशिप होती और कई बार तो वे सीधे तौर पर खुद ही मालिक होते हैं।
लूट का समाधान ! (1) नित्य नियमानुसार योगाभ्यास करें, रोगी होने से बचें तथा रोगी योग करके निरोगी बनें। योगाभ्यास, नियमित व संयमित जीवन व आयुर्वेद की आयु व स्वास्थ्य वर्धक जडी-बूटियों का प्रयोग करें। (2) नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लें। योगाभ्यास से रोग मुक्ति के साथ स्वत: नशामुक्ति भी मिलती है। नशे से तन, धन, मन, आत्मा व धर्म की हानि के बारे में खुद समझे औरों को समझाएं। (3) 100 प्रतिशत स्वदेशी को अपनाने का व्रत या संकल्प लें। शून्य तकनीकों से नही विदेशी वस्तुएं खासतौर पर साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, क्रीम, पाउडर, ब्रेड, बिस्कुट, चिप्स, कोकाकोला व पेप्सी आदि का प्रयोग कभी न करें। गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्यवर्धक सस्ते व स्वदेशी उत्पादों की उपलब्धता प्रत्येक प्रान्त व जिला स्तर पर करवाने तथा रोग, नशा व बेरोजगारी मुक्त, पूर्ण स्वस्थ, संस्कारवान व समृद्घ गांवों के निर्माण हेतु 600 जिलों में पतंजलि ग्रामोंद्योग योजना शीघ्र ही प्रारम्भ कर रहे हैं। (4) विष मुक्त अन्न (आँर्गेनिक फूड) खाएं व गो-दूध व गोघृत आदि के सेवन को प्रोत्साहन दें। जब उपभोक्ता के रुप में हम आँर्गेनिक बाजार तैयार करेंगें तो किसान भी धीरे-धीरे विष मुक्त कृषि की नीति को अवश्य अपनायेंगें। (5) भ्रष्टाचार का पूरी ताकत से विरोध करें। न रिश्वत लें और न दें। भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए भारत स्वाभिमान के सदस्य, कार्यकर्ता व शिक्षक बनकर भारत स्वाभिमान की नीतियों का प्रचार करें।
मौत का व्यापार .................... एलोपेथी .............
आखिर सवाल खड़ा होता है कि इतनी सारे जतन करने के बाद भी बीमारियाँ कम क्यों नहीं हो रही है | इसकी गहराई में जाए तो हमे पता लगेगा कि मानव के द्वारा निर्मित ये दवाए किसी भी बीमारी को जड़ से समाप्त नहीं करती बल्कि उसे कुछ समय के लिए रोके रखती है| जब तक दवा का असर रहता है तब तक ठीक, दवा का असर खत्म हुवा बीमारियाँ फिर से हावी हो जाती है | दूसरी बात इन दवाओं के साइड एफ्फेक्ट बहुत ज्यादा है | यानी एक बीमारी को ठीक करने के लिए दवा खाओ तो एक दूसरी बीमारी पैदा हो जाती है | आपको कुछ उदहारण दे के समझाता हु -
01) Entipiratic बुखार को ठीक करने के लिए हम एन्तिपैरेतिक दवाएं खाते है जैसे - पेरासिटामोल, आदि | बुखार की ऐसी सेकड़ो दवाएं बाजार में बिकती है | ये एन्तिपिरेटिक दवाएं हमारे गुर्दे ख़राब करती है | गुर्दा ख़राब होने का सीधा मतलब है की पेसाब से सम्बंधित कई बीमारियाँ पैदा होना जैसे पथरी, मधुमेह, और न जाने क्या क्या| एक गुर्दा खराब होता है उसके बदले में नया गुर्दा लगाया जाता है तो ऑपरेशन का खर्चा करीब 3.50 लाख रुपये का होता है |
02 ) Antidirial इसी तरह से हम लोग दस्त की बीमारी में Antidirial दवाए खाते है | ये एन्तिदिरल दवाएं हमारी आँतों में घाव करती है जिससे केंसर, अल्सर, आदि भयंकर बीमारियाँ पैदा होती है |
03 ) Enaljesic इसी तरह हमें सरदर्द होता है तो हम एनाल्जेसिक दवाए खाते है जैसे एस्प्रिन , डिस्प्रिन , कोल्द्रिन और भी सेकड़ों दवाए है | ये एनाल्जेसिक दवाए हमारे खून को पतला करती है | आप जानते है की खून पतला हो जाये तो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और कोई भी बीमारी आसानी से हमारे ऊपर हमला बोल सकती है |
आप आये दिन अखबारों में या टी वी पर सुना होगा की किसी का एक्सिडेंट हो जाता है तो उसे अस्पताल ले जाते ले जाते रस्ते में ही उसकी मौत हो जाती है | समज में नहीं आता कि अस्पताल ले जाते ले जाते मौत कैसे हो जाती है ? होता क्या है कि जब एक्सिडेंट होता है तो जरा सी चोट से ही खून शरीर से बहार आने लगता है और क्यों की खून पतला हो जाता है तो खून का थक्का नहीं बनता जिससे खून का बहाव रुकता नहीं है और खून की कमी लगातार होती जाती है और कुछ ही देर में उसकी मौत हो जाती है |
पिछले करीब 30 से 40 सालों में कई सारे देश है जहाँ पे ऊपर बताई गई लगभग सारी दवाएं बंद हो चुकी है | जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, और भी कई देश में जहा ये दवाए न तो बनती और न ही बिकती है| लेकिन हमारे देश में ऐसी दवाएं धड़ल्ले से बन रही है, बिक रही है| इन 84000 दवाओं में अधिकतर तो ऐसी है जिनकी हमारे शरीर को जरुरत ही नहीं है | आपने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO का नाम सुना होगा| ये दुनिया कि सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था है | WHO कहता है कि भारत में ज्यादा से ज्यादा केवल 350 दवाओं की आवश्यकता है | अधितम केवल 350 दवाओं की जरुरत है, और हमारे देश में बिक रही है 84000 दवाएं | यानी जिन दवाओं कि जरूरत ही नहीं है वो डॉक्टर हमे खिलते है क्यों कि जितनी ज्यादा दवाए बिकेगी डॉक्टर का कमिसन उतना ही बढेगा|
आपने एक नाम सुना होगा M.R. यानि मेडिकल Represetative | ये नाम अभी हाल ही में कुछ वर्षो में ही अस्तित्व में आया है| ये MR नाम का बड़ा विचित्र प्राणी है | ये कई तरह की दवा कम्पनियों की दवाएं डॉक्टर के पास ले जाते है और इन दवाओं को बिकवाते है | ये दवा कंपनिया 40 40% तक कमिसन डॉक्टर को सीधे तौर पर देती है | जो बड़े बड़े शहरों में दवा कंपनिया है नकद में डॉक्टर को कमिसन देती है | ऑपरेशन करते है तो उसमे कमिसन खाते है, एक्सरे में कमिसन, विभिन्न प्रकार की जांचे करवाते है डॉक्टर , उमने कमिसन | सबमे इनका कमिसन फिक्स रहता है | जिन बिमारियों में जांचों की कोई जरुरत ही नहीं होती उनमे भी डॉक्टर जाँच करवाने के लिए लिख देते है ये जाँच कराओ वो जाँच करो आदि आदि | कई बीमारियाँ ऐसी है जिसमे दवाएं जिंदगी भर खिलाई जाती है | जैसे हाई ब्लड प्रेसर या लो ब्लड प्रेस्सर, daibities आदि | यानी जब तक दवा खाओगे आपकी धड़कन चलेगी | दवाएं बंद तो धड़कन बंद | जितने भी डॉक्टर है उनमे से 99 % डॉक्टर कमिसंखोर है | केवल 1 % इमानदार डॉक्टर है जो सही मायने में मरीजो का सही इलाज करते है |
सारांस के रूप में हम कहे की मौत का खुला व्यापार धड़ल्ले से पूरे भारत में चल रहा है तो कोई गलत नहीं होगा|
व्यवस्था परिवर्तन
पिछले 63 सालों से हम सरकारे बदल-बदल कर देख चुके है..................... हर समस्या के मूल में मौजूदा त्रुटिपूर्ण संविधान है, जिसके सारे के सारे कानून / धाराएँ अंग्रेजो ने बनाये थे भारत की गुलामी को स्थाई बनाने के लिए ...........इसी त्रुटिपूर्ण संविधान के लचीले कानूनों की आड़ में पिछले 63 सालों से भारत लुट रहा है ............... इस बार सरकार नहीं बदलेगी ...................... अबकी बार व्यवस्था परिवर्तन होगा...................
अधिक जानकारी के लिए रोजाना रात 8 .00 बजे से 9 .00 बजे तक आस्था चेंनल और रात 9 .00 बजे से 10 .00 बजे तक संस्कार चेनल देखिये
जागो भारतवासियों दूसरा स्वतंत्रता संग्राम शुरू हो गया है ...
कांग्रेस की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 5 घोटाले सामने आ चुके है. (1) कोमन वेल्थ घोटाला (200 करोड़ का), (2) 2G स्पेक्ट्रुम घोटाला (1.79 लाख करोड़) , (3) आदर्श हौसिंग घोटाला (4) मेरठ छावनी जमीन घोटाला (5000 करोड़) , (5) इंदौर और भोपाल का बिल्डर, प्रशासन और नेताओ के बीच काले धन का घोटाला (करीब 300 करोड़ नकद , 15000 फाइलें और 500 अज्ञात बैंक खाते जिनमे अरबों रुपये होने कि आशंका है.
यानी एक रिपोर्ट के मुताबिक सन 1948 से लेकर 2005 तक करीब 35 घोटालों को अंजाम दिया जा चूका है. और इन 35 घोटालों में एक भी व्यक्ति को ना तो कभी सजा हुई और ना ही गबन किया हुवा एक रूपया वापस आया. इन 35 घोटालों का लाखों करोड़ रुपया कहा गया ................
मुखर्जी साहेब आप कह रहे है कि 4 संस्थानों से इस सम्बन्ध में सुझाव मांगे जायेंगे जिसमे करीब एक साल का वक़्त लगेगा. ये वक़्त सुझाव मांगने का नहीं है. ऊपर दिए गए सभी कानून बनाकर उन्हें अप्रैल 2011 से पहले लागु करने का है. अब पानी सर से ऊपर निकल चूका है. ये घोटाले करके जो भारत का पैसा विदेश में भिजवा देते है या हजम कर जाते है ये पैसा उनके बाप का नहीं है. ये पैसा उस भारतीय के खून पसीने कि कमाई का है जो वो मेहनत करता है.
... और तुम्हारी कांग्रेस सरकार J.P.C. (संयुक्त संसदीय समिति) से इन घोटालों कि जाँच क्यो नहीं करवाना चाहती? तुम्हे प्रॉब्लम क्या है? हरामियों समय रहते अभी जाँच करवा लो नहीं तो भारत का आम नागरिक उठ खड़ा हुवा तो सारी राजनेतिक पार्टियाँ हिंदुस्तान का इतिहास मात्र हो जाएगी और तुम्हे अपनी जान बचाने का मौका तक नहीं मिल पायेगा.
क्या आप जानते है इंडिया का वह स्थान जहाँ सबसे सस्ता भोजन उपलब्ध है ? ............
चाय = 1 रूपया प्रति चाय
सूप = 5.50 रुपये
दाल = 1.50 रूपया
शाकाहारी थाली (जिसमे दाल, सब्जी 4 चपाती चावल/पुलाव, दही, सलाद) = 12.50 रुपये
मांसाहारी थाली = 22 रुपये
दही चावल = 11 रुपये
शाकाहारी पुलाव = 8 रुपये
चिकेन बिरयानी = 34 रुपये
फिश कर्री और चावल = 13 रुपये
राजमा चावल = 7 रुपये
टमाटर चावल = 7 रुपये
फिश करी = 17 रुपये
चिकन करी = 20 .50 रुपये
चिकन मसाला = 24 .50 रुपये
बटर चिकन = 27 रुपये
चपाती = 1 रूपया प्रति चपाती
एक पलते चावल = 2 रुपये
डोसा = 4 रुपये
खीर = 5.50 रुपये प्रति कटोरी
फ्रूट केक = 9 .50 रुपये
फ्रूट सलाद = 7 रुपये
ऊपर बताई गई सारी मदें " गरीब लोगों " के लिए है जो केवल और केवल भारत के संसद की केन्टीन में ही उपलब्ध है. ............. और इन गरीब लोगों की तनख्वाह 80,000 रुपये प्रति माह है . ......................... इसके अलावा इन्हें बोनस के रूप में भारी से भारी घोटाले करके अरबों - खरबों रुपये हडपने की खुल्ली छूट है .
.............. और ये सारा का सारा पैसा पब्लिक की जेब से जाता है जिसे हम और आप टैक्स के रूप में चुकाते है............................
लोकतंत्र के नाम पर षड्यंत्र 64 सालो से ........... क्या कभी घौर किया हमने ?........
स्वतंत्र होने के बाद देश का वातावरण ऐसा नहीं रहा कि इस तरह के एक भी प्रतीक चरित्र यह राष्ट्र पैदा कर पाता। परिणाम कि गुलाम भारत के युवाओं के प्रतीक सुभाष होते थे तो आज शाहरुख खान हैं। आज देश का युवा अब महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसा नहीं बनना चाहता। वह इस छल को जान चुका है कि राष्ट्र के लिए खून देने वाले लोग इस राष्ट्र के अधिनायकवादी तंत्र द्वारा भुला दिए जाते हैं और याद किए जाते हैं वह लोग जिनके बाप- दादे अंग्रेजों के समय चाटुकारिता कर रायबहादुर, राय साहब बने थे और आज भी आनंद में ओत-प्रोत हैं। रानी लक्ष्मीबाई के किसी वंशज का कहीं कोई पता है? वह भारत की स्वतंत्रता सेनानी थी इसीलिए। लेकिन ‘सिंधिया’ को सभी जानते हैं, जबकि इस खानदान द्वारा अंग्रेजों की तरफदारी करके रानी झांसी लक्ष्मीबाई को मरवा दी थीं।
माधवराव सिंधिया सत्ता भोगे और छोड़ गए अपने पीछे ज्योतिरादित्य सिंधिया। उधर राजस्थान में भी वसुंधरा राजे सिंधिया भाजपा की कृपा से मुख्यमंत्री पद भोग चुकी हैं और यशोधरा राजे सिंधिया भी ‘जन-गण-मन’ की छाती पर सवार हैं। रामप्रसाद बिस्मिल की बहन शाहजहांपुर में चाय की गुमटी लगाए अगर उदास आंखों से तिरंगा देखती हैं तो देखा करें। बिठूर में नाना फड़नवीस और तात्या टोपे के खानदानियों का कोई पुरसाहाल नहीं है। तो ‘अधिनायक जय हो’ करते करते हमने किस ‘भारत’ के कौन से ‘भाग्य विधाता’ बना डाले? यह तो भारत के भाग्यविधाता है राहुल, प्रियंका, ज्योतिरादित्य और जितिन जैसे लोगों का।
कांग्रेस ने 60 वर्ष तक के शासनकाल में महात्मा गाँधी की आड़ में देश को लूटने का पूरा इंतज़ाम किया
बिकाऊ है भारत सरकार, बोलो खरीदोगे ?
उस वक्त विदेशी की बातों पर ज्यादा गौर नहीं किया। सोचा कि शायद वो आयकर सर्वे से परेशान होकर बोल रहा था, लेकिन पिछले कुछ सालों से धीरे-धीरे उसकी बातों में सच्चाई नजर आने लगी है।
जुलाई 2008 में यू.पी.ए. सरकार को संसद में अपना बहुमत साबित करना था। खुलेआम सांसदों की खरीद-फरोख्त चल रही थी। कुछ टी.वी. चैनलों ने सांसदों को पैसे लेकर खुलेआम बिकते दिखाया। उन तस्वीरों ने इस देश की आत्मा को हिला दिया। अगर सांसद इस तरह से बिक सकते हैं तो हमारे वोट की क्या कीमत रह जाती है। जिस किसी सांसद को वोट करे, जीतने के बाद वह पैसे के लिए किसी भी पार्टी में जा सकता है। दूसरे, आज अपनी सरकार बचाने के लिए इस देश की एक पार्टी उन्हें खरीद रही है। कल को उन्हें कोई और देश भी खरीद सकता है। जैसे अमरीका, पाकिस्तान इत्यादि। हो सकता है ऐसा हो भी रहा हो, किसे पता? यह सोच कर पूरे शरीर में सिहरन दौड़ पड़ी- क्या हम एक आजाद देश के नागरिक हैं? क्या हमारे देश की संसद सभी कानून इस देश के लोगों के हित के लिए ही बनाती है?
अभी कुछ दिन पहले जब अखबारों में संसद में हाल ही में प्रस्तुत न्यूक्लीयर सिविल लायबिलिटी बिल के बारे में पढ़ा तो सभी डर सच साबित होते नजर आने लगे। यह बिल कहता है कि कोई विदेशी कम्पनी भारत में अगर कोई परमाणु संयंत्र लगाती है और यदि उस संयंत्र में कोई दुर्घटना हो जाती है तो उस कम्पनी की जिम्मेदारी केवल 1500 करोड़ रुपये तक की होगी। दुनियाभर में जब भी कभी परमाणु हादसा हुआ तो हजारों लोगों की जान गयी और हजारों करोड़ का नुकसान हुआ।
भोपाल गैस त्रासदी में ही पीड़ित लोगों को अभी तक 2200 करोड़ रुपया मिला है जो कि काफी कम माना जा रहा है। ऐसे में 1500 करोड़ रुपये तो कुछ भी नहीं होते। एक परमाणु हादसा न जाने कितने भोपाल के बराबर होगा? इसी बिल में आगे लिखा है कि उस कम्पनी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला भी दर्ज नहीं किया जायेगा और कोई मुकदमा नहीं चलाया जायेगा। कोई पुलिस केस भी नहीं होगा। बस 1500 करोड़ रुपये लेकर उस कम्पनी को छोड़ दिया जायेगा।
यह कानून पढ़कर ऐसा लगता है कि इस देश के लोगों की जिन्दगियों को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है। साफ-साफ जाहिर है कि यह कानून इस देश के लोगों की जिन्दगियों को दांव पर लगाकर विदेशी कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। हमारी संसद ऐसा क्यों कर रही है? यकीनन या तो हमारे सांसदों पर किसी तरह का दबाव है या कुछ सांसद या पार्टियां विदेशी कम्पनियों के हाथों बिक गयी हैं।
भोपाल गैस त्रासदी के हाल ही के निर्णय के बाद अखबारों में ढेरों खबरें छप रही हैं कि किस तरह भोपाल के लोगों के हत्यारे को हमारे देश के उच्च नेताओं ने भोपाल त्रासदी के कुछ दिनों के बाद ही राज्य अतिथि सा सम्मान दिया था और उसे भारत से भागने में पूरी मदद की थी।
इस सब बातों को देखकर मन में प्रश्न खड़े होते हैं—क्या भारत सुरक्षित हाथों में है? क्या हम अपनी जिन्दगी और अपना भविष्य इन कुछ नेताओं और अधिकारियों के हाथों में सुरक्षित देखते हैं?
ऐसा नहीं है कि हमारी सरकारों पर केवल विदेशी कम्पनियों या विदेशी सरकारों का ही दबाव है। पैसे के लिए हमारी सरकारें कुछ भी कर सकती हैं। कितने ही मंत्री और अफसर औद्योगिक घरानों के हाथ की कठपुतली बन गये हैं। कुछ औद्योगिक घरानों का वर्चस्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अभी हाल ही में एक फोन टैपिंग मामले में खुलासा हुआ था कि मौजूदा सरकार के कुछ मंत्रियों के बनने का निर्णय हमारे प्रधानमंत्री ने नहीं बल्कि कुछ औद्योगिक घरानों ने लिया था। अब तो ये खुली बात हो गयी है कि कौन सा नेता या अफसर किस घराने के साथ है। खुलकर ये लोग साथ घूमते हैं। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि कुछ राज्यों की सरकारें और केन्द्र सरकार के कुछ मंत्रालय ये औद्योगिक घराने ही चला रहे हैं।
यही कारण है कि हमारे देश की खदानों को इतने सस्ते में इन औद्योगिक घरानों को बेचा जा रहा है। जैसे आयरन ओर की खदानें लेने वाली कम्पनियां सरकार को महज 27 रुपये प्रति टन रॉयल्टी देती हैं। उसी आयरन ओर को ये कम्पनियां बाजार में 6000 रुपये प्रति टन के हिसाब से बेचती हैं। क्या यह सीधे-सीधे देश की सम्पत्ति की लूट नहीं है?
इसी तरह से औने-पौने दामों में वनों को बेचा जा रहा है, नदियों को बेचा जा रहा है, लोगों की जमीनों को छीन-छीन कर कम्पनियों को औने-पौने दामों में बेचा जा रहा है।
इन सब उदाहरणों से एक बात तो साफ है कि इन पार्टियों, नेताओं और अफसरों के हाथ में हमारे देश के प्राकृतिक संसाधन और हमारे देश की सम्पदा खतरे में है। जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो ये लोग मिलकर सब कुछ बेच डालेंगे।
इन सब को देखकर भारतीय राजनीति और जनतंत्र पर एक बहुत बड़ा सवालिया निशान लगता है। सभी पार्टियों का चरित्र एक ही है। हम किसी भी नेता या किसी भी पार्टी को वोट दें, उसका कोई मतलब नहीं रह जाता।
पिछले 60 सालों में हम हर पार्टी, हर नेता को आजमा कर देख चुके हैं। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इससे एक चीज तो साफ है कि केवल पार्टियाँ और नेता बदल देने से बात नहीं बनने वाली। हमें कुछ और करना पड़ेगा।
हम अपने संगठन परिवर्तन के जरिये पिछले दस सालों में विभिन्न मुद्दों पर काम करते रहे हैं। कभी राशन व्यवस्था पर, कभी पानी के निजीकरण पर, कभी विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर इत्यादि। आंशिक सफलता भी मिली। लेकिन जल्द ही यह आभास होने लगा कि यह सफलता क्षणिक और भ्रामक है। किसी मुद्दे पर सफलता मिलती जब तक हम उस क्षेत्र में उस मुद्दे पर काम कर रहे होते, ऐसा लगता कि कुछ सुधार हुआ है। जैसे ही हम किसी दूसरे मुद्दे को पकड़ते, पिछला मुद्दा पहले से भी बुरे हाल में हो जाता। धीरे-धीरे लगने लगा कि देश भर में कितने मुद्दों पर काम करेंगे, कहां-कहां काम करेंगे। धीरे-धीरे यह भी समझ में आने लगा कि इस सभी समस्याओं की जड़ में ठोस राजनीति है। क्योंकि इन सब मुद्दों पर पार्टियां और नेता भ्रष्ट और आपराधिक तत्वों के साथ हैं और जनता का किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं है। मसलन राशन की व्यवस्था को ही लीजिए। राशन चोरी करने वालों को पूरा-पूरा पार्टियों और नेताओं का संरक्षण है। यदि कोई राशन वाला चोरी करता है तो हम खाद्य कर्मचारी या खाद्य आयुक्त या खाद्य मंत्री से शिकायत करते हैं। पर ये सब तो उस चोरी में सीधे रूप से मिले हुए हैं। उस चोरी का एक बड़ा हिस्सा इन सब तक पहुंचता है। तो उन्हीं को शिकायत करके क्या हम न्याय की उम्मीद कर सकते हैं। यदि किसी जगह मीडिया का या जनता का बहुत दबाव बनता है तो दिखावे मात्र के लिए कुछ राशन वालों की दुकानें निरस्त कर दी जाती हैं। जब जनता का दबाव कम हो जाता है तो रिश्वत खाकर फिर से वो दुकानें बहाल कर दी जाती हैं।
इस पूरे तमाशे में जनता के पास कोई ताकत नहीं है। जनता केवल चोरों की शिकायत कर सकती है कि कृपया अपने खिलाफ कार्रवाई कीजिए। जो होने वाली बात नहीं है।
सीधे-सीधे जनता को व्यवस्था पर नियंत्रण देना होगा जिसमें जनता निर्णय ले और नेता व अफसर उन निर्णयों का पालन करें।
क्या ऐसा हो सकता है? क्या 120 करोड़ लोगों को कानूनन निर्णय लेने का अधिकार दिया जा सकता है?
वेसे तो जनतंत्र में जनता ही मालिक होती है। जनता ने ही संसद और सरकारों को जनहित के लिए निर्णय लेने का अधिकार दिया है। संसद, विधानसभाओं और सरकारों ने इस अधिकारों का जमकर दुरुपयोग किया है। उन्होंने पैसे खाकर खुलेआम और बेशर्मी से जनता को और जनहित को बेच डाला है और इस लूट में लगभग सभी पार्टियाँ हिस्सेदार हैं। क्या समय आ गया है कि जनता नेताओं, अफसरों और पार्टियों से अपने बारे में निर्णय लेने के अधिकार वापस ले ले?
समय बहुत कम है। देश की सत्ता और देश के साधन बहुत तेजी से देशी-विदेशी कम्पनियों के हाथों में जा रहे हैं। जल्द कुछ नहीं किया गया तो बहुत देर हो चुकी होगी।
क्या आपको पता है ...................... अंग्रेजी मातृभाषा नहीं है . ये हम पर थोपी गई है.
विदेशी बैंको में जमा भारतीय काले धन को वापस लाने के 4 तरीके ......................
01 पहला तरीका थोडा टेढ़ा है | जितनी भी सरकारे जिन्होंने राज किया वो और जो वर्तमान में राज कर रही है वो तो इस काले धन लाएगी नहीं | कोई एक आदमी इसे वापस ला नहीं सकता | सरकारे कभी भी उस काले धन को नहीं लाएगी क्यों कि ये काला धन उन्ही सरकारी तंत्र के नेताओ और अधिकारयों का धन है | सुप्रीम कोर्ट ये काम कर सकता है | सुप्रीम कोर्ट जितने भी काला धन जमा करने वाले है उनकी लिस्ट बनाये और एक साथ उन सभी नेताओ और अधिकारिओं को एक ही दिन में सलाखों के पीछे डाल दे और उन नेताओं और अधिकारियो को सुप्रीम कोर्ट कहे कि आपका जितना भी पैसा विदेशी बैंको में पड़ा है उसे वापस लाओ | यानी ये काला धन उन्ही लोगों से भारत में वापस आये | इससे भारत देश ने जितनी भी संधियाँ विदेशो के साथ कर रखी है वो आड़े नहीं आएगी | क्योंकि जिसने धन जमा करवाया है वही उसे निकाल रहा है तो इसमें उन विदेशी बैंको को कोई आपत्ति नहीं होगी |
फिर संविधान में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक नया कानून बनाया जाये जिससे कि भविष्य में भारत का धन काले धन के रूप में बाहर ना जाने पाए.
02 दूसरा तेरीका है कि जितने भी नेता और अधिकारी है उनके विदेशी बैंको के सारे काले धन को सुप्रीम कोर्ट रास्ट्रीय संपत्ति घोषित करे. जब काला धन राष्ट्रीय संपत्ति घोषित हो जाये तो फिर विदेशी सरकारे इसे लोटने से इनकार नहीं कर सकती |
फिर संविधान में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक नया कानून बनाया जाये जिससे कि भविष्य में काला धन बाहर ना जाने पाए.
03 तीरारा तरीका ये है कि काला धन उन्ही लोगों से भारत में वापस आये और जो भी इससे इनकार करे या बहानेबाजी करे सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनको जनता के हवाले कर दिया जाये | 10 या 15 नेताओ को जानता मार मार कर मौत दे देगी तो बचे हुवे सारे नेता और अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए अपना मुह खोलेंगे ही | और उन्हें वो कला धन लाना ही होगा | और जब सभी नेता और अधिकारी निपट जायेंगे तो उन्हें देश के धन को लूटने और देश के साथ गदारी करने के जुर्म में सुप्रीम कोर्ट हमेशा हमेशा के लिए आजीवन कारावास जी सजा दे दे | ऐसा नहीं होना चाहिए कि काला धन आ गया तो उन्हें मामूली सजा देकर छोड़ दे | जब तक वो लोग जिए तब तक वो सलाखों में ही सडने चाहिए |
फिर संविधान में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक नया कानून बनाया जाये जिससे कि भविष्य में काला धन बाहर ना जाने पाए.
04 चौथा और अन्तिम तरीका है कि रिजर्व बैंक से करेंसी चेंज ( currency recall ) करवाओ, जब करेंसी चेंज होगी तो वर्तमान में जितने भी नोट है वो केवल कागज हो जायेंगे, यानि किसी काम के नहीं रहेंगे, फिर एक अभियान चला कर पुराने नोट को कलेक्ट करो उसके बदले नई करेंसी के नोट जनता को दो.
अंत में संविधान में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक नया कानून बनाया जाये जिससे कि भविष्य में काला धन बाहर ना जाने पाए.
सिहासन खाली करो की जनता आती है.............(Poem)
सदियो की ठण्डी बुझी राख सुगबुगा उठी,
मिट्टी सोने का ताज् पहन इठलाती है।
दो राह, समय के रथ का घर्घर नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ...........
जनता? हां, मिट्टी की अबोध् मूर्ती वही,
जाड़े पाले की कसक सदा सहने वाली,
जब अंग-अंग मे लगे सांप हो चूस रहे,
तब भी न कभी मुंह खोल दर्द कहने वाली।
लेकिन, होता भूडोल, बवंडर उठते है,
जनता जब कोपकुल हो भृकुटी चढ़ाती है,
दो राह, समय के रथ का घर्घर नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।
हुन्कारो से महलो की नीव उखड जाती,
सांसो के बल से ताज हवा मे उडता है,
जनता की रोके राह समय मे ताब कहां?
वह जिधर चाहती, काल उधर ही मुडता है।
सबसे विराट जनतंत्र जगत का आ पहुंचा,
120 कोटि हित सिहासन तैयार करो,
अभिषेक आज राजा का नहीं, प्रजा का है,
120 कोटि जनता के सिर पर मुकुट धरो।
आरती लिये तु किसे ढूंढता है मूरख,
मन्दिरो, राजप्रासदो मे, तहखानो मे,
देवता कही सड़कों पर मिट्टी तोड रहे,
देवता मिलेंगे खेतो मे खलिहानो मे।
फ़ावडे और हल राजदण्ड बनने को है,
धुसरता सोने से श्रृंगार सजाती है,
दो राह, समय के रथ का घर्घर नाद सुनो,
सिहासन खाली करो कि जनता आती है।
( रामधारी सिंह 'दिनकर ')
Sunday, February 20, 2011
अगर नेता चुनने का अधिकार है तो उसे हटाने का या जेल में भेजने का अधिकार भी होना चाहिए .............
अगर नेता चुनने का अधिकार है तो उसे हटाने का या जेल में भेजने का अधिकार भी होना चाहिए .............
आपको यह पत्र एक क्रांति की जानकारी देंने के लिए भेजा गया है. जैसे आप हम सब आज कल की बढती हुयी महंगाई और भ्रष्टाचार आदि की समस्यों से परेशान है. हम लोग परेशान हो रहे है और सरकारों का, नेताओ का, मंत्रयो का तमाशा देख रहे है.हम कुछ कर भी नहीं सकते.आप ये देखते होंगे की हमारे देश में ये सारी समस्ये [गरीबी, भुखमरी आदि] का मुख्या कारण ‘’भ्रष्टाचार ‘’ है.
हम देखते है अमेरिका जैसे देशो में भ्रष्टाचार आदि न के बराबर है. ऐसा क्यों होता है हमारे देश में भ्रष्टाचार और घोटाले के रोज नए रिकॉर्ड बनते है और अमेरिका आदि देशो में भ्रष्टाचार लगभग जीरो के बराबर है. क्यों अमेरिका में पुलिस, अधिकारी, नेता, रिश्वत लेने से डरते है? क्यूंकि वहां पर एक कानून है जिसका नाम है ‘’राईट टू रिकाल’’ ( Right To Recall ), वापिस बुलाने का कानून – जिसका अर्थ है अगर आपको लगता है कोइ नेता, अधिकारी, या पुलिस बेईमान है तो आपको उसे हटाने का अधिकार है. और अगर कोई ज्यादा भ्रष्ट हो जाये और आपको लगे इस इंसान की सही जगह जेल है तो आप उस व्यक्ति के खिलाफ वोट करके उसे जेल भेज सकते हो. अगर एक बार किसी नेता, अधिकारी, मंत्री, पुलिस, को ये लगने लगा की अगर उन्होंने कोई गलत काम किया तो लोग वोट करके उसे हटा देंगे या जेल भेज देंगे तो यकीन मानिये वो कोई बेईमानी नहीं करेगा. और अगर ऐसा हुवा तो यकीन मानिये हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बन जायेगा. हमारे देश में लूट, गरीबी, भुखमरी, बेईमानी, महंगाई, आदि की सारी समस्याये खत्म हो जाएँगी. आप और हम एक बेहतर भारत में साँस ले सकेंगे. क्या आपको ऐसा नहीं लगता है कि ये होना चाहिए | आपको ‘’अगर नेता चुनने का अधिकार है तो उसे हटाने का या जेल में भेजने का अधिकार‘’ भी आपको मिलना चाहिए, जैसा अमेरिका आदि देशो में होता है |
आप से एक अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके बारे में बताइए | ये देश बदलेगा और हम और आप मिलकर बदलेंगे | अगर आपने साथ न दिया तो भी हम बहुत कुछ कर जायेंगे और अगर आपका साथ मिला तो ये जहाँ बदल कर दिखायेंगे | आओ कुछ ऐसा करे जिससे खुद पर गर्व हो |
आप से एक अन्तिम अनुरोध है कि आप रोज शाम को 8 से 9 बजे ‘’आस्था’’ चैनल पर ‘’स्वामी रामदेव जी’’ का कार्यक्रम ‘’भारत स्वाभिमान’’ सपरिवार देखिये और अपने जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कीजिये | आप से कहना तो बहुत कुछ है मगर यही समाप्त करता हू इस आशा के साथ कि आप से दोबारा बात जरुर होगी.
राईट टू रेकाल्ल के लिए वोट करें ताकि सत्ता आम जनता के पास आ जाये. जब सत्ता आम जनता के पास आ जाएगी , तभी भ्रष्टाचार और अन्य समाज की समस्याएँ समाप्त होंगी नहीं तो नहीं |
आखिर सवाल खड़ा होता है कि इतनी सारे जतन करने के बाद भी बीमारियाँ कम क्यों नहीं हो रही है | इसकी गहराई में जाए तो हमे पता लगेगा कि मानव के द्वारा निर्मित ये दवाए किसी भी बीमारी को जड़ से समाप्त नहीं करती बल्कि उसे कुछ समय के लिए रोके रखती है| जब तक दवा का असर रहता है तब तक ठीक, दवा का असर खत्म हुवा बीमारियाँ फिर से हावी हो जाती है | दूसरी बात इन दवाओं के साइड एफ्फेक्ट बहुत ज्यादा है | यानी एक बीमारी को ठीक करने के लिए दवा खाओ तो एक दूसरी बीमारी पैदा हो जाती है | आपको कुछ उदहारण दे के समझाता हु -
01) Entipiratic बुखार को ठीक करने के लिए हम एन्तिपैरेतिक दवाएं खाते है जैसे - पेरासिटामोल, आदि | बुखार की ऐसी सेकड़ो दवाएं बाजार में बिकती है | ये एन्तिपिरेटिक दवाएं हमारे गुर्दे ख़राब करती है | गुर्दा ख़राब होने का सीधा मतलब है की पेसाब से सम्बंधित कई बीमारियाँ पैदा होना जैसे पथरी, मधुमेह, और न जाने क्या क्या| एक गुर्दा खराब होता है उसके बदले में नया गुर्दा लगाया जाता है तो ऑपरेशन का खर्चा करीब 3.50 लाख रुपये का होता है |
02 ) Antidirial इसी तरह से हम लोग दस्त की बीमारी में Antidirial दवाए खाते है | ये एन्तिदिरल दवाएं हमारी आँतों में घाव करती है जिससे केंसर, अल्सर, आदि भयंकर बीमारियाँ पैदा होती है |
03 ) Enaljesic इसी तरह हमें सरदर्द होता है तो हम एनाल्जेसिक दवाए खाते है जैसे एस्प्रिन , डिस्प्रिन , कोल्द्रिन और भी सेकड़ों दवाए है | ये एनाल्जेसिक दवाए हमारे खून को पतला करती है | आप जानते है की खून पतला हो जाये तो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और कोई भी बीमारी आसानी से हमारे ऊपर हमला बोल सकती है |
आप आये दिन अखबारों में या टी वी पर सुना होगा की किसी का एक्सिडेंट हो जाता है तो उसे अस्पताल ले जाते ले जाते रस्ते में ही उसकी मौत हो जाती है | समज में नहीं आता कि अस्पताल ले जाते ले जाते मौत कैसे हो जाती है ? होता क्या है कि जब एक्सिडेंट होता है तो जरा सी चोट से ही खून शरीर से बहार आने लगता है और क्यों की खून पतला हो जाता है तो खून का थक्का नहीं बनता जिससे खून का बहाव रुकता नहीं है और खून की कमी लगातार होती जाती है और कुछ ही देर में उसकी मौत हो जाती है |
पिछले करीब 30 से 40 सालों में कई सारे देश है जहाँ पे ऊपर बताई गई लगभग सारी दवाएं बंद हो चुकी है | जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, और भी कई देश में जहा ये दवाए न तो बनती और न ही बिकती है| लेकिन हमारे देश में ऐसी दवाएं धड़ल्ले से बन रही है, बिक रही है| इन 84000 दवाओं में अधिकतर तो ऐसी है जिनकी हमारे शरीर को जरुरत ही नहीं है | आपने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO का नाम सुना होगा| ये दुनिया कि सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था है | WHO कहता है कि भारत में ज्यादा से ज्यादा केवल 350 दवाओं की आवश्यकता है | अधितम केवल 350 दवाओं की जरुरत है, और हमारे देश में बिक रही है 84000 दवाएं | यानी जिन दवाओं कि जरूरत ही नहीं है वो डॉक्टर हमे खिलते है क्यों कि जितनी ज्यादा दवाए बिकेगी डॉक्टर का कमिसन उतना ही बढेगा|
आपने एक नाम सुना होगा M.R. यानि मेडिकल Represetative | ये नाम अभी हाल ही में कुछ वर्षो में ही अस्तित्व में आया है| ये MR नाम का बड़ा विचित्र प्राणी है | ये कई तरह की दवा कम्पनियों की दवाएं डॉक्टर के पास ले जाते है और इन दवाओं को बिकवाते है | ये दवा कंपनिया 40 40% तक कमिसन डॉक्टर को सीधे तौर पर देती है | जो बड़े बड़े शहरों में दवा कंपनिया है नकद में डॉक्टर को कमिसन देती है | ऑपरेशन करते है तो उसमे कमिसन खाते है, एक्सरे में कमिसन, विभिन्न प्रकार की जांचे करवाते है डॉक्टर , उमने कमिसन | सबमे इनका कमिसन फिक्स रहता है | जिन बिमारियों में जांचों की कोई जरुरत ही नहीं होती उनमे भी डॉक्टर जाँच करवाने के लिए लिख देते है ये जाँच कराओ वो जाँच करो आदि आदि | कई बीमारियाँ ऐसी है जिसमे दवाएं जिंदगी भर खिलाई जाती है | जैसे हाई ब्लड प्रेसर या लो ब्लड प्रेस्सर, daibities आदि | यानी जब तक दवा खाओगे आपकी धड़कन चलेगी | दवाएं बंद तो धड़कन बंद | जितने भी डॉक्टर है उनमे से 99 % डॉक्टर कमिसंखोर है | केवल 1 % इमानदार डॉक्टर है जो सही मायने में मरीजो का सही इलाज करते है |
सारांस के रूप में हम कहे की मौत का खुला व्यापार धड़ल्ले से पूरे भारत में चल रहा है तो कोई गलत नहीं होगा|
व्यवस्था परिवर्तन
पिछले 63 सालों से हम सरकारे बदल-बदल कर देख चुके है..................... हर समस्या के मूल में मौजूदा त्रुटिपूर्ण संविधान है, जिसके सारे के सारे कानून / धाराएँ अंग्रेजो ने बनाये थे भारत की गुलामी को स्थाई बनाने के लिए ...........इसी त्रुटिपूर्ण संविधान के लचीले कानूनों की आड़ में पिछले 63 सालों से भारत लुट रहा है ............... इस बार सरकार नहीं बदलेगी ...................... अबकी बार व्यवस्था परिवर्तन होगा...................
अधिक जानकारी के लिए रोजाना रात 8 .00 बजे से 9 .00 बजे तक आस्था चेंनल और रात 9 .00 बजे से 10 .00 बजे तक संस्कार चेनल देखिये