इसके चार तरीके हो सकते है -
01 पहला तरीका थोडा टेढ़ा है | जितनी भी सरकारे जिन्होंने राज किया वो और जो वर्तमान में राज कर रही है वो तो इस काले धन लाएगी नहीं | कोई एक आदमी इसे वापस ला नहीं सकता | सरकारे कभी भी उस काले धन को नहीं लाएगी क्यों कि ये काला धन उन्ही सरकारी तंत्र के नेताओ और अधिकारयों का धन है | सुप्रीम कोर्ट ये काम कर सकता है | सुप्रीम कोर्ट जितने भी काला धन जमा करने वाले है उनकी लिस्ट बनाये और एक साथ उन सभी नेताओ और अधिकारिओं को एक ही दिन में सलाखों के पीछे डाल दे और उन नेताओं और अधिकारियो को सुप्रीम कोर्ट कहे कि आपका जितना भी पैसा विदेशी बैंको में पड़ा है उसे वापस लाओ | यानी ये काला धन उन्ही लोगों से भारत में वापस आये | इससे भारत देश ने जितनी भी संधियाँ विदेशो के साथ कर रखी है वो आड़े नहीं आएगी | क्योंकि जिसने धन जमा करवाया है वही उसे निकाल रहा है तो इसमें उन विदेशी बैंको को कोई आपत्ति नहीं होगी |
फिर संविधान में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक नया कानून बनाया जाये जिससे कि भविष्य में भारत का धन काले धन के रूप में बाहर ना जाने पाए.
02 दूसरा तेरीका है कि जितने भी नेता और अधिकारी है उनके विदेशी बैंको के सारे काले धन को सुप्रीम कोर्ट रास्ट्रीय संपत्ति घोषित करे. जब काला धन राष्ट्रीय संपत्ति घोषित हो जाये तो फिर विदेशी सरकारे इसे लोटने से इनकार नहीं कर सकती |
फिर संविधान में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक नया कानून बनाया जाये जिससे कि भविष्य में काला धन बाहर ना जाने पाए.
03 तीरारा तरीका ये है कि काला धन उन्ही लोगों से भारत में वापस आये और जो भी इससे इनकार करे या बहानेबाजी करे सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनको जनता के हवाले कर दिया जाये | 10 या 15 नेताओ को जानता मार मार कर मौत दे देगी तो बचे हुवे सारे नेता और अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए अपना मुह खोलेंगे ही | और उन्हें वो कला धन लाना ही होगा | और जब सभी नेता और अधिकारी निपट जायेंगे तो उन्हें देश के धन को लूटने और देश के साथ गदारी करने के जुर्म में सुप्रीम कोर्ट हमेशा हमेशा के लिए आजीवन कारावास जी सजा दे दे | ऐसा नहीं होना चाहिए कि काला धन आ गया तो उन्हें मामूली सजा देकर छोड़ दे | जब तक वो लोग जिए तब तक वो सलाखों में ही सडने चाहिए |
फिर संविधान में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक नया कानून बनाया जाये जिससे कि भविष्य में काला धन बाहर ना जाने पाए.
04 चौथा और अन्तिम तरीका है कि रिजर्व बैंक से करेंसी चेंज ( currency recall ) करवाओ, जब करेंसी चेंज होगी तो वर्तमान में जितने भी नोट है वो केवल कागज हो जायेंगे, यानि किसी काम के नहीं रहेंगे, फिर एक अभियान चला कर पुराने नोट को कलेक्ट करो उसके बदले नई करेंसी के नोट जनता को दो.
अंत में संविधान में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक नया कानून बनाया जाये जिससे कि भविष्य में काला धन बाहर ना जाने पाए.
No comments:
Post a Comment